इस पोस्ट मे हमने Instagram Shayari in Hindi और Instagram Attitude Shayari शेयर करी है। अगर आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ शायरी लिखना चाहते है तो यहाँ पर आपको सभी तरह की Shayari मिलने वाली है।
दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़े यहाँ पर बेस्ट इंस्टाग्राम शायरी और ऐटिटूड शायरी अवेलेबल है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इसे आगे शेयर जरूर करना।
Instagram Shayari In Hindi
मुझे समझने के लिए
आपका समझदार होना जरूरी हैं।
तुम्हारा भाई दोस्त को धोखा
ओर लड़की को मौका
कभी नही देता।
इस दुनिया की हर चीज सस्ती
है मेरे भाई ! बस तुम मेहनत
थोड़ी ज्यादा करो।
जो प्रयास करना नही जानते
उन्हें हर समस्या बड़ी ही लगती है।
भीड़ में खड़े होना मकसद नही मेरा
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी
हो वही बनना है मुझे।
एक बार वक्त को बदलने दो
तुने सिर्फ बाजी पलटी है
मैं जिंदगी ही पलट दुँगा।
इतना अमीर नहीं हूँ
कि सब कुछ खरीद लूँ
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ
कि खुद बिक जाऊं।
आज भी हमें हारी हुई बाजी खेलना पसंद हैं
क्योंकि हम तकदीर से ज्यादा
खुद पर भरोसा करते हैं !
महान लक्ष्य के लिए मेहनत
करो फिर देखो जो तुम्हें
खोयेंगे वो जीवन भर रोएंगे!
वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा
पर हर किसी की औकात नहीं
वहां रहने की।
Best Instagram Shayari
औकात क्या होती है
तुम्हे हम बताएंगे
जरा वक्त आने दो
हम सबको नचायेगे।
सफर मुश्किल है
मगर काटेगे अकेले ही।
हमने कब कहाँ की
हमसे प्यार कीजिये
नफरत कर सकते हो
तो बेशूमार कीजिये।
कोई फर्क नही पड़ता मुझे अब
बदल जाओ या भाड़ में जाओ।
बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती।
समय समय का खेल है छोटे
जिसका आ गया वो छा गया !
कोशिश करने वालों के लिए
कुछ भी असंभव नहीं है।
आखरी बार अपनी सफाई देता हूं
मैं वो नही जो दिखाई देता हूं।
ये नफरत नहीं फितरत है मेरी
जिसे छोड़ दिया उसे छोड़ दिया।
अकेले ही लड़नी होती हैं
ज़िन्दगी की लड़ाई
क्योकि लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं साथ नही।
खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें !!
बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है
सफर जारी रखो
वक्त बदलने वाला है।
Instagram Attitude Shayari
माहौल का क्या है लाडलो
जब हम चाहेगे तब बदल देंगे।
प्यार दो प्यार लो वरना
मेरा जो उखाड़ सकते हो उखाड़ लो।
मुझे सोच समझ कर खोना
मैं दुबारा नहीं मिलता।
अपना भला कौन क्या बिगाड़ेेगा
अपनी तो किस्मत उसने लिखी है
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
बड़ी जीत बड़ा शोर होगा
तुम्हारा सिर्फ वक्त है
हमारा दौर होगा!
दुश्मन को कभी मौका और
प्यार को कभी धोखा
हमारे संस्कारों में नहीं है..!!
अभी तो पैसे कमाने लगे है
तू देखते जा तेरी GF को भी खरीद लेंगे।
हमारा नाम अब लोग भूलने लगे
लगता है दो चार को उठाना पड़ेगा।
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ !
तो तुम गलत सोचते हो
मैं बहुत बुरा हूँ !!
अभी तो पैसे कमाने लगे है
तू देखते जा तेरे को भी खरीद लेंगे।
होश में आ जाओ तो बता देना
फिर होश उड़ा दूँगा।
Instagram Love Shayari
हो जाती है बेचैन मेरी रूह,
एक तेरे ख्याल से ही।
तोड़ेंगे गुरूर इश्क़ का और
इस क़दर सुधर जाएंगे
खड़ी रहेगी मुहब्बत रास्ते पर
हम सामने से गुज़र जाएंगे.!
सिकंदर तो हम अपनी मर्जी से है
पर हम दुनिया नहीं दिल जितने आये हे।
एक दो दिन की नहीं
पूरे जीवन की कहानी का
हिस्सा हो तुम मेरा।
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का
हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं।
सुनो आज थोड़ा प्यार जता दु
तुम मेरी हो ये दुनिया को बता दु।
चुरा लो हसीन लम्हो को उम्र से,
जिम्मेदारियां मोहलत कब देती हैं।
चलो हँसने की कोई,हम वजह ढूंढते हैं
जिधर न हो कोई गम वो जगह ढूंढते है॥
जिद्दी चींटीयों सा चिपका है मन
तेरी यादों की मीठी चाशनी से।
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में
ए सनम मेरी पहली और
आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
Instagram Post Shayari
जिंदगी का कोई रिमोट नहीं होता
उठो जागो और खुद बदलो!
जिम्मेदारियां क्या होती है साहब
हम मिडिल क्लास वालो से पूछिए।
हमारे कारनामे देखो
हैसियत समझ जाओगे अपनी।
सुन ये मत समझ हम तेरे क़ाबिल नहीं
तड़प रहे हैं वो जिन्हे मिले नहीं हम।
लड़ते रहे हम तु तु करने वालो से
जी जी करने वाले हमारी जान ले गये।
मेरे बारे में सोचा करो
तुम्हारी सोच में इजाफा होगा।
किस्मत भी बादशाह उसी
को बनाती है जो खुद कुछ
करने का हुनर रखता है।
प्यार करता हु इसलिए
फ़िक्र करता हूँ नफरत करुगा
तो जिक्र भी नही करुगा।
जिन्हें ज्ञान है उन्हें घमंड कैसा
जिन्हें घमंड है उन्हें ज्ञान कैसा।
बहुत से आए थे हमें गिराने
कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने।
Instagram Shayari For Attitude Boy
कमियाँ तो बहुत है मुझमे
पर कोई निकाल कर तो देखे।
कुछ कर ऐसा की दुनिया
बनना चाहे तेरे जैसा…!!
सफाई देना छोड़ दो
जो गलत कहे उसे तोड़ दो।
जो लड़कियां मुझे Bad Boy कहती है
शायद उन्हें ये नहीं पता की
शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते।
कुछ लोगो मे कुत्तो वाले सारे गुण होते है
बस वफादारी को छोड़ कर।
4-5 दिन से धूप बहुत तेज हो रही है
फिर भी आज कल लोग धूप से नही
मुझसे ही जल रहे है।
उखाड़ लो जो उखाड़ सकते हो
घंटा फर्क नही पड़ता।
जिन लड़कियों के
कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं है
वो सब मेरी फेवरेट हे सबको मेरा प्यार!
अपने अंदाज़ में जियो
दुसरो को नज़र अंदाज़ करके।
लोग दो नंबर का बताएंगे
हम इतना पैसा कमायेगे।
Gajab Instagram Attitude Shayari
लोग अच्छे नही बहुत अच्छे है
अगर तेरा वक्त अच्छा हो।
करना है कारोबार तो कुछ ऐसा करो
दुनिया के बाजार में दुनिया बेंच दो!
नजर अंदाज करने वालों
सब्र रखो हम भी नजर में आएंगे।
जिंदगी जीने का सही तरीका
इग्नोर ANYONE विद स्माइल।
शरीफ़ थे तो नहीं बोले
अगर थोड़े भी बेशर्म होते
बराबर की टक्कर देते।
तू जिसे आप कहता है
वो मुझे बाप कहता है।
जब हम लौट आएंगे
जंगल तो वही रहेगा
पर शेर बदल जायेगा।
सबका होके देख चुके
सबसे अच्छा है खुद का होना !
वक्त का इंतजार कीजिए जनाब
इस बार हम नहीं
आप हमसे मिलने आएंगे!
इस्तेमाल कर लेते है लोग
ज्यादा अच्छा होना भी
अच्छा नही होता।