आज के इस पोस्ट मे हमने Love Captions For Instagram in Hindi शेयर करें है अगर आप इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए Love caption खोज रहे हो तो यहाँ पर आपको बहुत सारे हिंदी मे लव कैप्शन मिलने वाले है।
इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन लगाना बहुत जरुरी है ताकि पोस्ट की रिच अच्छी रहे और लाइक्स भी मिल सके ऐसे ही हमने यहाँ पर कुछ Instagram के लिए Love Hindi Captions लिस्ट किए है आप इस लिस्ट मेसे एक अच्छा सा कैप्शन अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए चुन सकते है।
Love Captions For Instagram in Hindi
दिल मेरा है मगर धड़कता बस तुम्हारे लिए है।
अगर अगले जन्म में भी मोहब्बत हो मुझे
तो सिर्फ तुमसे हो।
तुम मेरी वो स्माइल हो
जिसे देखकर मेरे घरवाले मुझपर शक करते है।
सुनो देर से मिलना मगर उम्र भर साथ चलना।
हुआ सबसे खास ना यह आम लगता है
दुनिया में सबसे अच्छा मुझे तुम्हारा नाम लगता है।
ज़िन्दगी जीनी है बस अब तुम्हारे साथ।
एक तू ही आदत मेरी इस दिल को जरुरत तेरी।
प्यार दो जिस्मों का नहीं दो रूहों का मिलन है।
फिक्र तो होगी ना तुम्हारी
इकलौती मोहब्बत हो तुम मेरी।
काश तुम पूछो क्या चाहिए मैं पकड़ूँ हाथ तुम्हारा।
तुम्हारे साथ बिताया हर पल
सुंदर सपना जैसे सच हुआ हो।
ये वादा है हमारा कभी साथ ना छोड़ेंगे तुम्हारा।
खुदा से मांगी मेरी हर दुआ में शामिल हो तुम।
Instagram Love Captions in Hindi
खुशी मांगी थी खुदा से और तुम मिल गए।
आज कल ख्यालो मे बहुत आते हो तुम।
बस तुम्हारा ख्याल ही काफी है मेरे मुस्कुराने के लिए!
ये प्यार सिर्फ तुम्हारे लिए है।
इश्क में सबसे ज्यादा जरूरी है
अपनी मोहब्बत को समय देना।
धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग
जुबां से नाम लेना जरूरी नहीं होता!
जब तक साँसे है हम तेरे साथ रहेंगे.
चाहे कुछ भी कहे दुनिया
मैं तो तुम्हे यूँ ही चाहती रहूंगी।
मेरे हर दर्द की दवा तेरी एक झलक है।
प्यार का कोई मोल नहीं, प्यार अनमोल है।
पता नहीं कैसा एहसास है
ये जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा है!
Cute Love Captions For Instagram
तुम दूर होते हो तो अधूरा सा लगता है।
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।
मुझे मिलता है सुकून बस तेरी ही बाँहों में।
पसंद करके प्यार नहीं प्यार करके पसंद किया जाता है।
जिंदगी बितानी है पर तुम बिन नहीं।
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह
तेरी मेरी खुशी अपनी जगह!
बहुत खुबसूरत है मोहब्बत
अगर निभाने वाला सच्चा हो।
इश्क अगर गुनाह है तो हमें ये सजा मंजूर है।
तुम्हे भुलाने के चक्कर में
हम सारा दिन तुम्हे याद करते है।
चाय-सा इश्क किया है तुमसे
सुबह-शाम ना मिले तो सर दर्द रहता है।
Romantic Love Hindi Captions For Instagram
सब कुछ छोडो तुम बस मुझे I Love You बोलो।
मुझे हुयी है इश्क की बीमारी
सुबह शाम जरुरत तुम्हारी।
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है
की तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।
मुझे ये जिंदगी अधूरी महसूस होती है
मुझको तेरी कमी महसूस होती है !
तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है।
तुम कौन होते हो मुझसे बिछडने वाले।
भीड़ में या तन्हाई में, में साथ
रहूं सदा तेरी परछाई में।
जहाँ चो वहां चलेंगे, तुम बोलो तो सही। 🤭
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम
मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम।